माँ❤️

तू हुकुम तो करके देख माँ
तेरे लिए तो जान भी दे देंगे।
तेरी ख़ुशी के लिए तो माँ
सौ दुख भी ख़ुशी खुशी झेल लेंगे।।

बच्चे  चोट लगे तो आंसू
पहला तेरी आंख से आया।
पूरी दुनिया घूम ली माँ
लकिन तेरे जैसा प्यार करने वाला कहीं ना पाया।।

ज़िन्दगी की हर कसौटी पर
तूने हर समय साथ दिया माँ।
मेरी सारी चिंता को तूने
बिना बोले ही समझ लिया मां।।

मुसीबत में भगवान से पहले
मुंह से तेरा ही नाम निकलता।
तेरा हाथ सर पर हो तो माँ
तेरा बेटा ज़िदंगी के किसी मुकाम पर ना फिसलता।।

तू हुकुम तो करके देख माँ
तेरे लिए तो जान भी दे देंगे।
तेरी ख़ुशी के लिए तो माँ
सौ दुख भी ख़ुशी खुशी झेल लेंगे।।

6 thoughts on “माँ❤️

Leave a comment